Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंPolice Hunt for Gang of Thieves Targeting Bank Customers in Two Districts

संभल से लेकर बदायूं में शातिर चोर दे रहे घटनाओं को अंजाम

दो जिलों की पुलिस उन चोरों को पकड़ने में असफल रही है जो बैंक से पैसे निकालने वाले ग्राहकों को निशाना बना रहे हैं। तीन घटनाओं में लाखों रुपये चोरी हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज में एक ही बाइक सवार संदिग्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 12 Sep 2024 05:52 PM
share Share

दो जिलों की पुलिस अभी तक उन शातिर चोरों के करीब नहीं पहुंची है, जो बैंक से निकलने वाले लोगों की रकम को आसानी से लेकर फरार हो रहे हैं। उसी बाइक और ड्रेस में तीन घटनाओं को अंजाम लेकर लाखों रुपया ले गए। ऐसे में तय है, किसी गैंग के सदस्य ही लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। संभल जिले की बहजोई कोतवाली का रहने बाला किसान पातीराम नो सितंबर की दोपहर 12.20 बजे पंजाब नेशनल बैंक से 49 हजार रुपया निकाल कर लाया था। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके ऊपर गंदगी डाल दी। गंदगी साफ करने के लिए उसने रुपयों से भरा बैग भाई को दिया, जिसको उसने ई रिक्शा की डिग्गी में रख लिया। मंडी में डिग्गी से दोनो बाइक सवार रुपया ले गए। इसी तरह इस्लामनगर और बाद में उघैती के प्रधान पति के भतीजे युगवीर की बाइक की डिग्गी से 4.95 लाख रुपया लेकर फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज में वही संदिग्ध

तीनों जगह पर घटनाओं को अंजाम देने वाले एक ही बाइक सवार लोग हैं। वही ड्रेस पहनकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। इसका मतलब साफ है, शातिर चोर बदायूं के अलावा संभल में भी सक्रिय हैं। इसलिए गैर जनपद का गिरोह होने की संभावनाएं भी पुलिस को नजर आ रही हैं। बदायूं में दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज है, लेकिन संभल जनपद में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

संभल जिले से संपर्क कर रही बदायूं पुलिस

घटना का वर्कआउट जल्दी हो और शातिर चोरों को पकड़ लिया जाए, इसके लिए स्थानीय पुलिस जुटी हुई है। संभल में भी इस संदिग्ध का फुटेज सीसीटीवी में सामने आने के बाद पुलिस ने कोतवाली बहजोई में भी संपर्क किया है। जिससे घटना को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ा जा सके। एसओजी की निगाह भी संभल जिले के अलावा जिले में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों को खोज रही हैं। एसओ राजेश कौशिक ने बताया,शातिर चोर जल्द पकड़े जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख