Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Files Chargesheet in Abduction and Rape Case of Young Woman in Alapur

युवती को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी पर चार्जशीट दाखिल

Badaun News - अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को अगवा कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना 26 जनवरी को हुई जब युवती सहेलियों के साथ भंडारे से लौट रही थी। आरोपी बृजभान ने उसे जबरन रोककर खेत में ले जाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 11 March 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
युवती को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी पर चार्जशीट दाखिल

अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव युवती को अगवा कर हुई दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। घटना 26 जनवरी की शाम हुई थी, जब गांव में भंडारे के आयोजन के दौरान युवती सहेलियों के साथ प्रसाद लेने गई थी। पीडिता के पिता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि भंडारे से लौटते समय रास्ते में गांव के ही रहने वाले आरोपी युवक बृजभान ने उसे जबरन रोक कर अगवा कर लिया और खेत में बने बदरुल के ट्यूबवेल पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और युवती को धमकी देकर फरार हो गया था। आरोपी बृजभान ने अगर घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं युवती जब देर शाम तक अपने घर नहीं पहुंची तब परिवार के लोगों ने तलाश की तो वह गांव के बाहर एक खेत के पास बैठे रोती हुई मिली। युवती के परिवार वालों ने पूंछा तो उसने पूरी घटना बताई। जिसके बाद युवती के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा कर पीडिता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा और आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना शुरू की।

जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों और पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।