Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice File Case Against 10 Unknown Individuals for Assaulting Officer Over Parking Dispute

दरोगा से मारपीट मामले में एक नामजद व 10 अज्ञात पर केस

Badaun News - कोतवाली इलाके के मेमियां कॉलोनी में दरोगा टीटू के साथ कार हटाने को लेकर विवाद हुआ। बारातियों ने दरोगा के साथ मारपीट की, जिसमें सुशील कुमार और उसके भांजे शामिल थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 23 Feb 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
दरोगा से मारपीट मामले में एक नामजद व 10 अज्ञात पर केस

कोतवाली इलाके के मेमियां कॉलोनी में दरवाजे पर खड़ी कार हटाने को लेकर हुए विवाद में दरोगा से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने एक नामजद सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचाने जा रहे हैं। एटा जीआरपी में तैनात दरोगा टीटू अपने उझानी स्थित आवास के सामने खड़ी कार हटाने के लिए कुछ बारातियों से कहा तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान सुशील कुमार नामक व्यक्ति ने अपने भांजे और 8-10 बारातियों के साथ मिलकर उनके साथ हाथापाई कर दी। विवाद बढ़ने पर मौके पर भीड़ एकत्रित हुई तो आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। दरोगा टीटू की तहरीर पर पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद आरोपी सुशील कुमार सहित 10 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें