Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Close in on Missing Teenagers in Dataganj Significant Clues Discovered

लापता किशोरियों के मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

Badaun News - दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से लापता तीन किशोरियों की तलाश में पुलिस महत्वपूर्ण सुरागों के करीब पहुंच चुकी है। किशोरियां 23 फरवरी को गांव के बाहर उपले पाथने गई थीं और तब से लापता हैं। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 28 Feb 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
लापता किशोरियों के मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

दातागंज कोतवाली इलाके के एक गांव से लापता हुई तीन किशोरियों की तलाश में जुटी पुलिस अब खुलासे के करीब पहुंच चुकी है। किशोरियों को लेकरक पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। 23 फरवरी की दोपहर तीनों किशोरियां गांव के बाहर उपले पाथने गई थीं, लेकिन इसके बाद अचानक लापता हो गईं। जब देर शाम तक वे घर नहीं लौटीं तो परिवार के के लोगों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद एक किशोरी के पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और किशोरियों की तलाश शुरू कर दी। तलाशी की दौरान पुलिस को कुछ अहम जानकारियां मिली हैं, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि किशोरियां कहीं दूर नहीं हैं और जल्द ही उन्हें बरामद किया जा सकता है। परिजनों को अब भी अनहोनी की आशंका सता रही है, लेकिन पुलिस का दावा है कि वे जल्द ही तीनों किशोरियों को सुरक्षित बरामद कर लेंगे। मामले में पुलिस की कई टीमें लगातार छानबीन कर रही हैं और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें