Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Car Hits Kanwariyas Leads to Clash in Salarpur Investigation Ordered

चीता वाहन पर थी सिपाही की ड्यूटी, दौड़ा रहा था लग्जरी कार

Badaun News - सालारपुर में 10 अगस्त की रात नवादा चौकी के पास एक सिपाही की कार कांवड़ियों के जत्थे से टकरा गई। आक्रोशित कांवड़ियों ने सिपाही की कार का शीशा तोड़ दिया। सिविल लाइन इंस्पेक्टर संजय सिंह ने कांवड़ियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 13 Aug 2024 01:09 AM
share Share
Follow Us on

सालारपुर। नवादा चौकी के पास 10 अगस्त की रात्रि में उस समय बखेड़ा खड़ा हो गया जब चौकी पर तैनात सिपाही की कार कांवड़ियों को जत्थे से टकरा गई । आक्रोशित कांवड़ियों ने सिपाही की कार का शीशा तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर सिविल लाइन संजय सिंह ने किसी तरह कांवड़ियों को समझाकर मामले को शांत कराया। बताया जाता है कि जिस सिपाही की कार कांवड़ियों के जत्थे से टकराई। उस सिपाही की डयूटी चीता वाहन पर थी। जबकि वह अपनी डयूटी करने के बजाय दरोगा व एक अन्य सिपाही के साथ कार से घूमकर लौट रहा था। 10 जून की रात लगभग दो बजे बरेली के कांवड़ियों का एक जत्था कछला जल लेने जा रहा था जहां वह नवादा चौकी के समीप जब पहुंचा तो एक कार कांवड़ियों के ऊपर चढ़ गई । जिससे कांवड़िया आक्रोशित हो गए। कांवड़ियों का आक्रोश को देखते हुए कार से चौकी इंचार्ज व दो अन्य सिपाही निकले। जिनसे कांवड़ियों की नोंक झोंक हुई। कांवड़ियां पुलिस कर्मियों पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। आक्रोशित कांवड़ियों ने पुलिस कर्मियों की कार का शीशा तोड़ दिया। मामला बढ़ता देख सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पहुंच गए जिन्होंने पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। तब कांवड़िया शांत हुए । क्षतिग्रस्त कार अंकुर सिपाही की बताई जा रही है जिसको सिपाही ने कहीं छुपा दिया है। 10 अगस्त के ड्यूटी चार्ट के अनुसार सिपाही अंकुर की ड्यूटी चीता वाहन संख्या 12 पर थी। लेकिन वह अपनी लग्जरी कार से एक अन्य साथी व चौकी इंचार्ज के साथ कहीं मौज मस्ती करके आ रहे थे और इस दौरान उनकी कार कांवड़ियों के जत्थे से टकरा गई । पूरे मामले की जांच एसएसपी डॉ बृजेश कुमार ने सीओ सिटी को सौंप दी है। जिसके बाद पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही होना तय माना जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें