Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंPersistent Power Cuts in Bilsi Anger Residents Amid Soaring Heat

बिजली की आंख मिचौली से जनता त्रस्त

बिल्सी में पिछले कई महीनों से चल रही बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। 24 घंटे में केवल 10-12 घंटे ही बिजली मिल रही है। गर्मी के मौसम में इस समस्या से उद्योग धंधों पर भी असर पड़ रहा है। लोग बिजली विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 14 Aug 2024 08:24 PM
share Share

बिल्सी। नगर में पिछले कई माह से चल रही बिजली की आंख मिचौली से नगर की जनता काफी दुखी हो चुकी है। रात-रात भर बिजली के अभाव में वह चैन से सो भी नहीं पा रही है। नगर के गौरव श्रीवास्तव, राघव गुप्ता, अरविंद राठौर, संजीव कुमार, आरके लक्ष्य ने बताया कि बिल्सी नगर में पिछले दो माह से बिजली कटौती का इतना बुरा हाल है कि यहां पर उपभोक्ताओं को 24 घंटे में 10-12 घंटे ही बिजली नसीब हो पा रही है। दिन में भी बिजली की कई बार ट्रिपिंग होती रहती है। बिजली नियमित रूप से न मिल पाने के कारण यहां के उद्योग धंधों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बावजूद इसके बिजली विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे पा रहा है। भीषण गर्मी बढ़ रही बिजली कटौती को लेकर नगर की जनता में आक्रोश है, इसलिए बिजली विभाग को चाहिए वह शीघ्र बिजली कटौती की समस्या को खत्म कर शासन द्वारा निर्धारित 20 घंटे तहसील मुख्यालय को बिजली उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें