लॉकडाउन में सरकार से लोगों को राहत, एक यूनिट पर मिल रहे पांच किलो चावल
प्रदेश सरकार की मंशा है कि लॉक डाउन में कोई भूखा न रहे। इसीके चलते बुधवार से राशन की दुकानों पर मुफ्त में चावल वितरण शुरू हो गया है। जनपद की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र 1439 राशन की दुकानों पर चावल लेने...
प्रदेश सरकार की मंशा है कि लॉक डाउन में कोई भूखा न रहे। इसीके चलते बुधवार से राशन की दुकानों पर मुफ्त में चावल वितरण शुरू हो गया है। जनपद की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र 1439 राशन की दुकानों पर चावल लेने के लिए उपभोक्ता पहुंच रहे हैं। सभी प्रकार के कार्ड धारकों को एक यूनिट पर पांच किलो चावल मिल रहा है।
राशन की दुकानों पर एक साथ उमड़ी उपभोक्ताओं की भीड़ वजह से सामाजिक दूरी की धज्ज्यिां उड़ रही हैं। कोटेदार और पुलिस द्वारा सामाजिक दूरी का पालन कराने का प्रयास किया जा रहा है। इधर पूर्ति विभाग के अफसरों के पास दातागंज, उझानी, बिसौली आदि से कई उपभोक्ताओं ने शिकायत भी दर्ज कराई है है कि कोटेदार राशन कार्ड कटने की बात कहकर खाद्यान नहीं दे रहे हैं।
उझानी के गांव सुकुटिया के छोटेलाल ने डीएम कुमार प्रशांत को फोन कर बताया कि वह बाहर मेहनत मजदूरी करने गया था, इसी बीच गांव के कोटेदार ने उसका कार्ड कटवा दिया। अब वह गांव में है। कार्ड न होने की वजह से राशन नहीं मिल रहा है। ऐसे में लॉक डाउन के बीच खाद्यान की समस्या उत्पन्न हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।