Peacock Injured in Dog Attack Rescued by Animal Lovers and Wildlife Department कुत्तों के हमले में घायल मोर की शिक्षकों बचाई जान, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPeacock Injured in Dog Attack Rescued by Animal Lovers and Wildlife Department

कुत्तों के हमले में घायल मोर की शिक्षकों बचाई जान

Badaun News - एक मोर को कुत्तों के हमले में चोट लग गई। मोर बीआरसी केंद्र की बाउंड्री में गिर गया। शिक्षकों और पशु प्रेमियों ने उसे वनविभाग को सौंपा। पशु चिकित्साधिकारी ने उपचार किया। मोर को कुडानरसिंहपुर की नर्सरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 2 April 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
कुत्तों के हमले में घायल मोर की शिक्षकों बचाई जान

कुत्तों के हमले से मोर घायल हो गया। कुत्तों के हमले के दौरान मोर बीआरसी केंद्र की बाउंड्री के अंदर आ गिरा। जिसे वहां पहुंचे शिक्षकों और पशु प्रेमी श्याम शर्मा ने वनविभाग की टीम को सौंप दिया। घायल मोर का पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक माहेश्वरी ने मौके पर पहुंच कर उपचार किया। घायल मोर को कुडानरसिंहपुर की नर्सरी में उपचार के लिए रखा गया है। मंगलवार की सुबह हजरतगंज बीआरसी केंद्र के पीछे एक मोर पर जंगली कुत्तों ने हमला कर दिया। जान बचाकर भागा मोर बीआरसी केंद्र की बाउंड्री के अंदर आ गिरा। कुछ देर बाद बीआरसी केंद्र पहुंचे शिक्षक राजीव कुमार ने घायलावस्था में पड़े मोर को उठा लिया। जिसके पैर में हल्की चोट लगी थी। वहीं वह उड़ने में भी असमर्थ था। उधर मोर के घायल होने की सूचना पर गांव के ही पशु प्रेमी श्याम शर्मा भी पहुंच गए। जिन्होंने वन विभाग से फोरेस्टर विकेंद्र कुमार को घायल मोर सौंप दिया। वह घायल मोर को कुडानरसिंहपुर वनविभाग की नर्सरी ले गए। जहां पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक माहेश्वरी से उपचार कराया। पशुचिकित्साधिकारी ने बताया कि वह कुत्तों के हमले में चोटिल हो गया है। जिसे उड़ान भरने में भी दिक्कत आ रही है। वह खतरे से बाहर है। घायल मोर वनविभाग के पास नर्सरी में सुरक्षित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।