परिषदीय स्कूलों में 1.09 लाख बच्चों ने दी नैट परीक्षा
जिले में निपुण असेस्मेंट टेस्ट (नैट परीक्षा) पहले दिन शांति से संपन्न हुई। 1.18 लाख में से 1.09 लाख बच्चों ने परीक्षा दी, जिसमें 92 प्रतिशत की भागीदारी रही। परीक्षा ओएमआर सीट पर आधारित थी और इसका...
जिले में निपुण असेस्मेंट टेस्ट (नैट परीक्षा) पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। किसी भी स्कूल में निपुण असेस्मेंट टेस्ट (नैट परीक्षा) के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने नहीं आयी। डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार, बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह एवं डायट प्राचार्य गिरिजेश कुमार चौधरी ने परीक्षा का जायजा लिया। जिले के 21,55 परिषदीय विद्यालयों में निपुण असेस्मेंट टेस्ट (नैट परीक्षा) आयोजित की गई। पहले दिन कक्षा एक से लेकर तीन तक के बच्चे निपुण असेस्मेंट टेस्ट (नैट परीक्षा) में शामिल हुए। नैट परीक्षा के लिए 1.18 लाख बच्चे नामांकित थे, इनमें से 1.09 लाख ने परीक्षा दी। नैट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 92 प्रतिशत रही, जो कि अन्य जिलों की अपेक्षा बेहतर थी। निपुण असेस्मेंट टेस्ट (नैट परीक्षा) ओएमआर सीट पर आधारित थी। बेसिक के बच्चों ने पहली बार इस प्रकार की परीक्षा दी है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों के क्षमता का आंतरिक मूल्यांकन करना है। परीक्षा दस बजे शुरू होकर 12 बजे संपन्न हुई।
सरल एप पर ओएमआर सीट अपलोड
निपुण असेस्मेंट टेस्ट (नैट परीक्षा) का प्रत्येक ब्लॉक में गठित सचल दल द्वारा छापेमारी की गई। इसके अलावा भी एक दूसरे स्कूलों के शिक्षकों ने निरीक्षण किया। परीक्षा संपन्न होने पर सरल एप पर ओएमआर शीट अपलोड की गई।
बीएसए का कादरचौक में छापा
बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने कादरचौक, उझानी, जगत ब्लॉक क्षेत्र के स्कूलों में निपुण असेस्मेंट टेस्ट (नैट परीक्षा) का जायजा लिया। आज कक्षा चार से लेकर आठ तक के छात्र-छात्राओं की निपुण असेस्मेंट टेस्ट (नैट परीक्षा) कराई जायेगी।
निपुण असेस्मेंट टेस्ट (नैट परीक्षा) जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। पहले दिन कक्षा एक से लेकर तीन तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराई गई। 92 फीसदी छात्र-छात्रायें परीक्षा में शामिल हुये। परीक्षा ओएमआरसीट पर आधारित थी।
वीरेंद्र कुमार सिंह, बीएसए बदायूं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।