Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPausha Purnima Festival Celebrated with Devotion and Joy

पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Badaun News - पौष पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर पहुंचकर आस्था के साथ स्नान किया। बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से आए और हर-हर गंगे के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया। बच्चों ने मेले में झूले का आनंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 14 Jan 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on

पौष पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ बनाया गया। इस पौष पूर्णिमा के पर्व पर आस्था के संगम में डुबकिययां लगाकर हर-हर गंगे, हर-हर महादेव का जयघोष किया। गंगा घाटों पर आस पास व दूर दराज इलाके से बड़ी संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा कर पुण्य लाभ कमाया। वहीं गंगा घाट पर जयघोष के चलते महौल भक्तिमय रहा है। सोमवार को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के अवसर पर ब्रह्मूर्त से ही कछला के भागीरथ घाट सहित जनपद के सभी गंगा घाट पर स्नान शुरू किया गया। कछला के भागीरथ गंगा घाट और उसहैत के अटैना घाट, दातागंज के बेलाडांडी घाट, सहसवान के सुखौरा घाट सहित गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रही है। कछला गंगा घाट पर हर-हर गंगे की जय घोष गूंजने लगी।

बदायूं जनपद के आसपास कस्बा और गांव के अलावा कासगंज, हाथरस, एटा, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, टूंडला से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बसों ट्रेनों के अलावा निजी वाहनों से गंगा स्नान को पहुंचे। पुलिस ने जाम से निपटने के लिए श्रद्धालुओं के वाहनों को गंगा घाट से 500 मीटर दूर बनाई गई अस्थाई पार्किंग स्थल पर रोक दिया। जिससे बरेली मथुरा हाइवे पर वाहनों का आवागमन सुचारु रहा।

मेले में बच्चों ने उठाया झूले का लुत्फ

उझानी। कछला घाट पर पौष पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में गंगा घाट के दोनों ओर मीना बाजार और मिठाई की दुकानों के अलावा गंगा के रेतीले मैदान पर मिक्की माउस और उझल कूद और ट्राली वाले झूले लगाए गए। जिनका बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें