अस्पतालों में ओपीडी बंद होने से मरीज परेशान
जिले भर के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्राइवेट अस्पतालों में इमरजेंसी के नाम पर डाक्टरों ने...
बदायूं/बिसौली/सहसवान। जिले भर के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्राइवेट अस्पतालों में इमरजेंसी के नाम पर डाक्टरों ने फीस दो से तीन गुनी कर दी। जिससे गरीबों को उपचार के लिये झोलाछापों का सहारा लेना पड़ रहा है।
सरकार ने नान कोविड अस्पतालों की ओपीडी के खोलने को कहा था, इसके बाद भी जिला अस्पताल सहित सहसवान, बिल्सी, बिसौली, दातागंज, उझानी सीएचसी पर सोमवार को भी नहीं खुली। ओपीडी पिछले दिनों बंद कर रखी है, जिसकी वजह से दिक्कत हो रही है, मरीजों को इमरजेंसी में ही लिया जा रहा है। बुखार खांसी जुकाम के मरीजों दवाई दी जा रही है। गंभीर रोगियों को मार्ग दुर्घटना में घायल और आपसी झगड़े में घायल हुए रोगियों का उपचार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।