योग कक्षा में लौठायी सोने की अंगूठी
Badaun News - पतंजलि योग समिति के भगवान स्वरूप गुप्ता ने ईमानदारी का उदाहरण पेश किया जब उन्होंने डीएम चौराहे के पास एक अंगूठी पाई और उसे नेकपुर के सेवानिवृत फौजी पूरन सिंह को लौटाया। योगाचार्य गिरधारी सिंह राठौर ने...
पतंजलि योग समिति द्वारा ऑडिटोरियम में योग करने वाले भगवान स्वरूप गुप्ता ने ईमानदारी का उदाहरण पेश किया। मंगलवार को उन्हें डीएम चौराहे के समीप एक अंगूठी मिली, जो नेकपुर के सेवानिवृत फौजी पूरन सिंह की थी। योग कक्षा में उन्हें बुलकार अंगूठी वापस कर दी और उनसे अपील की जीवन में योग अपनायें। योगाचार्य गिरधारी सिंह राठौर ने कहा कि योग प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन अपनाना चाहिए। डॉ. जुगुल किशोर, आवेश पाल सिंह, उपदेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, संजीव चौहान, केसी पाल, प्रवेंद्र सिंह पटेल, भीम सेन सागर, चिरंजीलाल, मदन लाल पाल, अनीता सिंह, यश, जय, नैना, लोनी, लबली चौहान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।