वस्त्र वितरण कर मनाया स्थापना दिवस
Badaun News - बदायूं में पतंजलि योग समिति ने प्रातःकालीन कक्षा में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार का 31 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। योग गुरु गिरधारी सिंह राठौर ने बाबा रामदेव के योग और स्वदेशी आंदोलन को जन जन तक...
बदायूं, संवाददाता। पतंजलि योग समिति ने ऑडिटोरियम में प्रातःकालीन कक्षा में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार का 31 वां स्थापना दिवस धूमधाम से उत्सव के रूप में मनाया। योग गुरु गिरधारी सिंह राठौर ने कहा कि बाबा रामदेव के योग और स्वदेशी आंदोलन को जन जन तक पहुंचने कार्य हम सब मिलकर करेंगे।
जिला प्रभारी उपदेश सिंह ने योग का महत्व बताया। जिला प्रभारी ने कहा कि समय समय पर पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के द्वारा प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। डॉ. जुगल किशोर, सुरेंद्र सिंह, नरेश पाल गुप्ता, आवेश पाल सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इसके बाद सभी ने छह सड़का पर जरूरतमंद लोगों को वस्त्र एवं पतंजलि दिव्य पेय वितरित किया। सुरेश पाल सिंह,अशोक कुमार सिंह, महेंद्र पाल सिंह, सूरजभान, वीरेंद कुमार, राजवीर सिंह, राजपाल, संजीव चौहान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।