Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPanic in Badaun Middle-aged Man Found Dead in Field Investigation Underway

खेत पर मिला अधेड़ का शव, पुलिस पड़ताल में जुटी

Badaun News - बदायूं के खेड़ादास गांव में एक अधेड़ व्यक्ति का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। परिवार ने समझा कि वह खेत की रखवाली कर रहे हैं, लेकिन सुबह उन्हें बेहोशी की हालत में पाया गया। डॉक्टर ने उन्हें मृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 2 Jan 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on

बदायूं। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के खेड़ादास गांव में खेत पर अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में परिवार वालों की ओर से अभी तक न तो कोई तहरीर दी गई है, न ही किसी तरह का कोई आरोप लगाया गया है। फिलहाल अधेड़ की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो पाएगी। दरअसल थाना क्षेत्र के खेड़ादास गांव के रहने वाले नन्हे वर्ष पुत्र बाबू बुधवार शाम अपने खेत पर गए थे। रात में वे वापस नहीं लौटे तो परिवार वालों ने समझा कि वह खेत की रखवाली कर रहे होंगे लेकिन जब सुबह गांव के लोग खेत पर पहुंचे तो देखा नन्हे बेहोशी की हालत में खेत पर पड़े हुए हैं। गांव वालों की सूचना पर खेत पर पहुंचे परिवार वाले नन्हे को लेकर चंदौसी के निजी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि नन्हे की मौत कई घंटे पहले ही हो चुकी है। वहीं थाना पुलिस को नन्हे की मौत की जानकारी मिली तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में थाना अध्यक्ष का कहना है अधेड़ की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है। परिवार वालों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार वालों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें