बदायूं-बरेली हाईवे पर डीसीएम में घुसी धान लदी ट्राली, केबिन काटकर निकाला गया घायल डीसीएम चालक
बदायूं-बरेली हाईवे पर घटपुरी के पास रविवार सुबह धान लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से डीसीएम जा घुसी। हादसा ट्रैक्टर चालक के इमरजेंसी ब्रेक लगाने के चलते हुआ। घायल डीसीएम चालक को केबिन काटकर निकाला...
बदायूं-बरेली हाईवे पर घटपुरी के पास रविवार सुबह धान लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से डीसीएम जा घुसी। हादसा ट्रैक्टर चालक के इमरजेंसी ब्रेक लगाने के चलते हुआ। घायल डीसीएम चालक को केबिन काटकर निकाला गया। उसे बरेली में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिये जाम लगा रहा। रविवार सुबह डीसीएम चालक बदायूं की तरफ से बरेली को जा रहा था। हाइवे पर गांव घटपुरी बेड़ा के समीप धान के बारे लदी ट्रैक्टर ट्राली आगे चल रही थी। जिसमें कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव खासपुर के कुछ किसान धान लादकर देवचरा बेचने जा रहे थे।
इसी बीच ट्रैक्टर चालक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दिये। जिससे पीछे चल रहा डीसीएम ट्राली में जा घुसी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक धान भरी ट्राली रोड पर छोड़कर भाग गया। हादसे में डीसीएम चालक पूरन देव पुत्र प्रेमचरन ग्राम बफरी बिदुर थाना साई जिला बरेली केबिन में फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला और उसको बरेली एक निजी अस्पताल भेज दिया । उसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली अपने कब्जे में लेकर थाने में लाकर खड़ा कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।