Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsOverloaded Dumpers Caught Avoiding Toll Tax on Kunwarganj-Badaun Road
ओवरलोड चार डंपर किये सीज
Badaun News - जिला खनन अधिकारी ने पुलिस के साथ मिलकर कुंवरगांव-बदायूं रोड पर चार ओवरलोड डंपरों को पकड़ा। ये डंपर टोल टैक्स बचाने के लिए इस रास्ते से गुजर रहे थे। खनन अधिकारी ने बताया कि इससे राजस्व को नुकसान होता...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 18 Jan 2025 03:27 AM
जिला खनन अधिकारी ने पुलिस टीम के साथ शुक्रवार सुबह कुंवरगांव-बदायूं रोड पर चार ओवरलोड डंपरों को पकड़ लिया। यह सभी डंपर टोल टैक्स की चोरी करके इस रास्ते से गुजर रहे थे। खनन अधिकारी बृजबिहारी लाल ने बताया कि बजरफुट लेकर ओवरलोड डंपर प्रति दिन टोल टैक्स बचाने के चक्कर से लालकुआं से रामपुर ,आंवला,कुंवरगांव होते हुए बदायूं आते है। इससे राजस्व को काफी नुकसान होता है। शिकायत के आधार पर छापामार कार्रवाई की गई है। जिसमे चार डंपर बजरफुट भरे कुंवरगांव के पास गांव गंज पेट्रोल पंप के पास पकड़े थे। जिन्हें सीज कर थाने मे खड़े करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।