Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsOnly five meritorious of Badaun could get gold in RU convocation

दीक्षांत समारोह में बदायूं के पांच मेधावी ही पा सके गोल्ड

Badaun News - रूहेलखंड यूनिवर्सिटी के 17वें दीक्षांत समारोह में इस बार बदायूं के पांच मेधावियों ने गोल्ड मेडल को अपने नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 4 Sep 2019 01:43 AM
share Share
Follow Us on

रूहेलखंड यूनिवर्सिटी के 17वें दीक्षांत समारोह में इस बार बदायूं के पांच मेधावियों ने गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। इस बार मेधावियों में जिले का कोई भी छात्र नहीं था।

वहीं एक प्राइवेट बीकॉम करने वाली छात्रा ने गोल्ड मेडल को पाकर सभी को चौंका दिया। यूनिवर्सिटी के परिसर में हुए समारोह में सभी मेधावियों को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और स्वामी चिदानंद सरस्वती ने सम्मानित किया था।17वें दीक्षांत समारोह में जिले की पांच होनहार बेटियों ने कमाल कर दिखाया।

सबसे ज्यादा प्रभावित प्राइवेट बीकॉम करने वाली छात्रा वंशिका सपड़ा ने किया। जो नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास डिग्री कॉलेज से बीकॉम कर रही थी। वंशिका ने गोल्ड मेडल हासिल कर लोगों को नजीर बनकर दिखाया है। उनके पिता बाल मुकुंद सपड़ा एक साधारण व्यापारी है। उन्होंने अपनी बेटी की सफलता के लिए पूरी तरह से उसकी मेहनत को ही श्रेय दिया है।बाकी के मेधावियों में रिचा कोचर जो बीआईएमटी से बीकॉम फाइनेंशियल में गोल्ड मेडल पाने में सफल हुईं।

वहीं अंजुम साबिया जो दास कॉलेज से एमए पॉलीटिक्ल साइंस में गोल्ड पाने में सफल रहीं। अर्चना राठौर दास कॉलेज से एमए संस्कृत में गोल्ड मेडल हासिल किया। तो वहीं अदिति सक्सेना ऐस इंस्टीट्यूट से एमएससी फिजिक्स कर रही थीं। उन्हें भी गोल्ड मेडल मिला है।

इन सभी मेधावियों को सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और स्वामी चिदानंद सरस्वती ने सम्मानित किया।

दीक्षांत समारोह में रिचा को मिला सम्मान

बीआईएमटी की छात्रा रिचा कोचर ने बीकॉम (ऑनर्स) में विश्वविद्यालय की 2018-19 परीक्षा में टॉप किया है। रिचा कोचर को बीते दिन दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंगलवार को कालेज में प्रबंधक अक्षज रस्तोगी ने रिचा को मेडल पहनाकर व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने रिचा के उज्जवल भविष्या की कामना की।

गोल्ड मेडल से सचिन सम्मानित

बिसौली क्षेत्र के गांव कौरेरा निवासी अपर जिला जज जेपी सिंह के बेटे सचिन यादव ने एमए इतिहास विषय की परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल किए। जिसके लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सचिन को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इधर जिला पंचायत सदस्य महेंद्र प्रताप यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामवीर सिंह यादव, सिविल बार के सचिव पंकज शर्मा ने भी स्थानीय स्तर पर सचिन के लिए फूल मालाओं से सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें