Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsOnly doubt about the killing of ANM

एएनएम की हत्या में अपनों पर ही गहराया शक

Badaun News - नवादा क्षेत्र के सागरताल स्थिति जिला अस्पताल की वरिठ एएनएम की हत्या में किसी करीबी के हाथ होने की बात निकलकर सामने आ रही है। पुलिस इसी थ्योरी पर आगे बढ़ रही है। जिला अस्पताल में होने के कारण एएनएम...

हिन्दुस्तान टीम बदायूंFri, 3 May 2019 02:07 PM
share Share
Follow Us on
एएनएम की हत्या में अपनों पर ही गहराया शक

नवादा क्षेत्र के सागरताल स्थिति जिला अस्पताल की वरिठ एएनएम की हत्या में किसी करीबी के हाथ होने की बात निकलकर सामने आ रही है। पुलिस इसी थ्योरी पर आगे बढ़ रही है। जिला अस्पताल में होने के कारण एएनएम प्रसव संबंधी काम भी जानती थी और घर पर ही वह महिलाओं को देखती थी। इसी की खुन्नस में उसकी हत्या को अंजाम दिए जाने की बात पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है।

जिला अस्पताल की वरिठ एएनएम मुसर्रत बेगम की हत्या के पीछे करीबी केहाथ होने का पुलिस ने शक जताया है। पुलिस ने इसी शक के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ाया। घटना वाले स्थल से आसपास नवादा इलाके में ही हत्या के राजदार के होने का अंदेशा जताया।जिला अस्पताल की एएनएम मसर्रत बेगम की हत्या गुरुवार दोपहर बाद उनकेही घर के गले में दुपट्टा कसकर कर दी गई थी।

हत्या के बाद आरोपी मौके से निकल गया। इसके बाद एएनएम की हत्या होने की जानकारी पुलिस को लगी।हत्या के बाद से पुलिस द्वारा अब तक की गई जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि मुसर्रत की हत्या किसी परिचित ने की। हत्या के पहले वह मुसर्रत केघर पर था और दोनों के बीच बातचीत भी हुई।

इसी दौरान हुई कहासुनी के बाद हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि मसर्रत एएनएम थी और म्हिलाओं का घर पर भी इलाज करती थी। इसी काम के चलते ही उसकी हत्या की आशंका जताई गई। एससी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस इन्हीं बिंदुओं पर काम कर रही है। जल्द ही इस हत्या का खुलासा हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें