छह हजार लोगों की जांच में सिर्फ 82 लोग संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट देखकर महीनों बाद राहत मिली है जब छह हजार से अधिक की जांच में कोरोना के मात्र 82 कोरोना के मरीज निकले हैं। इसे साफ हुआ है...
बदायूं। संवाददाता
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट देखकर महीनों बाद राहत मिली है जब छह हजार से अधिक की जांच में कोरोना के मात्र 82 कोरोना के मरीज निकले हैं। इसे साफ हुआ है कि कोरोना से जल्द राहत मिलने वाली है। बड़ी संख्या में गांव देहात तक कोरोना की जांच के बाद भी जिले में बेहद कम संख्या में कोरोना के मरीज निकले हैं।
शुक्रवार को जिले में स्वास्थ्य विभाग की बृह्द स्तर कोरोना की जांच की गई है। शहर से देहात तक गांव-गांव, गली, गली, मोहल्ला-मोहल्ला कोरोना की जांच की गई है। इस बड़े अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 6,257 लोगों की कोरोना जांच की है। इसमें जिला पुरूष, महिला अस्पताल, रोडवेज, रेलवे स्टेशन सहित सेंटरों पर कोरोना की जांच हुई है। इसमें 2,262 की आरटीपीसीआर जांच तथा 3,995 की एंटीजन किट से कोरोना की जांच की गई है। इसमें जिले भर से केवल 82 लोगों को कोरोना के संक्रमित निकले हैं। शुक्रवार को भी 118 लोग और ठीक हो गये हैं। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आये। जिले में पॉजिटिविटी रेट 3.32 रहा।
देहात में यह निकले संक्रमित
जिले में 82 संक्रमित निकले हैं, जिसमें समरेर में 28, दातागंज में 10, वजीरगंज 06, उझानी 05, उसावां 04, इस्लामनगर 04, जगत 04, सहसवान 03, अंबियापुर 03, बिसौली 02, म्याऊं 01 व गैर जिला के तीन लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं।
शहर में सबसे कम संक्रमित
जिले के साथ-साथ शहर में भी इस बार कोरोना का कहर कम नहीं रहा है। पिछले डेढ़ महीने से शहर में कोई ऐसा दिन नहीं गया जिस दिन दर्जन भर से ज्यादा केस न निकलें हों। मगर शुक्रवार को पहला ऐसा दिन हुआ है कि शुक्रवार को सबसे कम संक्रमित मरीज निकले हैं। सबसे कम नौ लोगों में कोरोना के मरीज निकले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।