मेडिकल कालेज में एक की मौत, 50 संक्रमित मिले
Badaun News - जिले में कोरोना पीडितों की मौत का आंकड़ा कम होने लगा है। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान एक कोरोना संक्रमित की मौत हुयी। जिसके बाद मेडिकल कालेज से...
बदायूं। संवाददाता
जिले में कोरोना पीडितों की मौत का आंकड़ा कम होने लगा है। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान एक कोरोना संक्रमित की मौत हुयी। जिसके बाद मेडिकल कालेज से शव दे दिया गया है। इधर जिले में डेढ़ माह के भीतर पहली बार 4,919 लोगों की कोरोना की जांच की गयी। जिसमें केवल 50 लोग कोरोना संक्रमित निकले।
बदायूं के राजकीय मेडिकल कालेज में गुरुवार को इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। गुरुवार दिन के समय करोना से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। परिजनों को स्टाफ ने जानकारी दी और परिवार के सदस्य आ गये तो उन्होंने कोहराम मचाया और स्टाफ का विरोध किया। यहां समझाने के बाद शव को कोरोना की गाइड लाइन में अंतिम संस्कार के लिये दे दिया।
इधर, जिले गुरुवार को बृह्द स्तर पर 4,919 लोगों के सैंपल भरे गये। जिसमें 1811 आरटीपीसीआर व 3108 एंटीजन किट से जांच की गयी। जिसमें कुल 50 लोगों में कोरोना निकला है। इसके अलावा 329 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली। जिले में 13 लोग बिसौली में संक्रमित निकले। शहर में केवल छह लोग की कोरोना पॉजीटिव पाये गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।