मॉडल ग्राम पर आधारित प्रशिक्षण दिया
Badaun News - विकास भवन सभागार में शुक्रवार को मॉडल ग्राम पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बीडीओ, एडीओ पंचायत, सचिव, प्रधान आदि को पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स और ग्राम पंचायत विकास...

विकास भवन सभागार में शुक्रवार को मॉडल ग्राम पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मास्टर ट्रेनरों ने कार्यशाला में बीडीओ, एडीओ पंचायत, सचिव, प्रधान एवं अन्य को प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण में पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स (पीडीआई) ग्राम पंचायत विकास योजना, ई ग्राम स्वराज, मॉडल ग्राम पर विस्तार से चर्चा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी दी गई। सीडीओ केशव कुमार ने कहा कि सभी लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी एवं बीडीओ अपने विभाग से संबंधित बिंदुओं पर अपेक्षित प्रगति प्राप्त कर जनपद की ग्राम पंचायतों को देश स्तर पर अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।