सहसवान में सड़क पर जाम लगाये छह ऑटो सीज
सहसवान में एसडीएम प्रेमपाल सिंह, एआरटीओ अंबरीश कुमार और अन्य अधिकारियों ने नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की। छह अवैध रूप से खड़े ऑटो सीज किए गए। स्थानीय लोगों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।...
जाम एवं सड़क सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम प्रेमपाल सिंह, एआरटीओ प्रतर्वन अंबरीश कुमार, सीओ, कोतवाल एवं ईओ ने संयुक्त रूप से नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की। एसडीएम ने कहा कि निर्धारित पार्किंग स्थल से ही वाहनों का संचालन किया जाये। सहसवान में अकबराबाद चौराहा पर ऑटो एवं ई-रिक्शा वालों की वजह से जाम की समस्या बनी रहती है। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने एसडीएम के अलावा एआरटीओ से की थी। बुधवार को एसडीएम और एआरटीओ ने मौके पर पहुंचकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की। एआरटीओ ने गलत तरीके से खड़े मिले छह ऑटो सीज कर दिये। इनमें से कुछ के पास पेपर भी नहीं थे। ईओ नगर पालिका ने बताया कि ऑटो संचालन के लिये मंडी के समीप एक स्थान को निर्धारित किया जा चुका है। यहीं पर ऑटो खड़े कर संचालित कियो जाये। एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार ने बताया कि छह ऑटो सीज किये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।