ककरला में दो दिवसीय उर्स पर अफसरों की निगाह
Badaun News - ककराला में होने वाले दो दिवसीय उर्स पर अफसरों की पूरी निगाह है। वजह है कि पिछले दिनों जिला काजी के इंतकाल पर उनके जनाजे में बड़ी संख्या में मुरीदों...
ककराला। संवाददाता
ककराला में होने वाले दो दिवसीय उर्स पर अफसरों की पूरी निगाह है। वजह है कि पिछले दिनों जिला काजी के इंतकाल पर उनके जनाजे में बड़ी संख्या में मुरीदों की भीड़ जुट गयी थी। जिले में ऐसा मामला दोबारा न हो, इसके लिए अधिकारियों ने पहले से ही होमवर्क कर लिया था। उर्स को लेकर प्रशासन सतर्क है, हालांकि इंतजामिया कमेटी ने भी अधिकारियों को पूरा भरोसा दिलाया है कि शासन की गाइडलाइन का पालन किया जायेगा। कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से गाइड लाइन के मुताबिक आयोजित होगा।
नगर में शाह शुजाअत मियां रहमतुल्लाह अलैह के उर्स की तारीख और रिवायत को लेकर प्रशासन सर्तक है। इंतजामियां कमेटी के सदर प्रशासन से पहले ही अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं कि उर्स में भीड़भाड़ की मनाही व घर में ही अकीदत करने की अपील भी कर चुके हैं। जिला प्रशासन किसी असमय व भीड़भाड़ की परिस्थिति से निपटने को लेकर प्रशासन ने मेन रोड व आसपास की ग्राम पंचायतों के मुहानों तथा आयोजन स्थल के आसपास कई बेरिकेट्स लगाकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की है।
लॉकडाउन में भीड़भाड़ रोकने को ईओ पालिका की ओर से मुनादी के साथ सेनिटाइजेशन भी कराया गया है। प्रशासन ने कई चेक पॉइंट औऱ पुलिस पिकेट की तैनाती समेत बेरियर की व्यवस्था भी कर ली है। एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने भी नगर में पहुंचकर पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम सदर लालबहादुर, सीओ दातागंज, इंतजामियां कमेटी के सदर मुमताज मियां सकलैनी, मुंतखब मियां सकलैनी, महबूब सकलैनी, इंतखाब सकलैनी हमजा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।