Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंOfficers came in the form in countryside areas challans were made

देहात इलाकों में फार्म में आये अफसर, किये चालान

देहात इलाकों में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रशासन व पुलिस काफी सख्त नजर आई। जहां सहसवान में एसडीएम व सीओ समेत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 19 May 2021 03:42 AM
share Share

बदायूं। संवाददाता

देहात इलाकों में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रशासन व पुलिस काफी सख्त नजर आई। जहां सहसवान में एसडीएम व सीओ समेत पुलिस ने मार्च निकालकर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं ककराला व कुंवरगांव में भी अभियान चलाया गया।

सहसवान। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए एसडीएम ज्योति शर्मा, सीओ प्रेमकुमार थापा, तहसीलदार राम नयन सिंह, कोतवाल पंकज लवानिया के नेतृत्व में प्रशासन ने मंगलवार को सख्त रुख अपनाते हुए बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों और नियम विरुद्ध दुकानें खोलने दुकानदारों के खिलाफ कडी कार्रवाई की। इसके साथ ही पुलिस ने मुख्य बाजार बिल्सनगंज चौराहा, अकबराबाद से नसरुल्लागंज जाने वाले मुख्य मार्ग पर बेरीकेडिंग कराकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया।

बिसौली। कोतवाल पंकज लवानिया ने बताया कि बिना अनुमति दुकानें खोलने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूल करने के साथ ही 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक फर्नीचर की दुकान को सीज किया गया है। इसके साथ ही करीब 40 वाहन चालकों के चालान किए गए।

ककराला। कस्बे में आज ईओ पालिका राम सिंह और पुलिस चौकी इंचार्ज सुमित कुमार नें संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में तकरीबन 12 हजार रुपये का समन शुल्क वसूला।

कुंवरगांव। एसओ रविकरन सिंह ने मंगलवार को नगर के चौराहे पर बिना मास्क वाहनों पर फर्राटा भर रहे 25 से अधिक लोगों के एक-एक हजार रुपये के चालान काटे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें