स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय में की सफाई
Badaun News - दास कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का पहला एक दिवसीय शिविर शुरू हुआ। प्राचार्य आशीष कुमार सक्सेना ने कार्यक्रम की शुरुआत की और स्वयं सेवकों को शुभकामनाएं दी। स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान के तहत...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 18 Jan 2025 03:34 AM
दास कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई का पहला एक दिवसीय शिविर शुरू हो गया। प्राचार्य आशीष कुमार सक्सेना ने किया। प्राचार्य ने कार्यक्रम अधिकारी और स्वयं सेवकों को नये जोश के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना का वर्षारंभ करने की शुभकामनाएं दी। स्वयंसेवक हर्षित,तरुण, सत्यम आदि ने महाविद्यालय मैदान में स्वच्छता अभियान के तहत प्लास्टिक थैलियों एवं खरपतवारों को हटाया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सत्यम मिश्रा ने किया। शिवराज कुमार, डॉ. संजीव कुमार सक्सेना, डॉ. बीएन शुक्ल, कैप्टन संतोष कुमार सिंह मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।