कछला से बदायूं तक पांच हजार पेड़ों पर चलेगा आरा
बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन बनाने के लिए 5,660 पेड़ों की कटाई की जाएगी। एनएचएआई इन पेड़ों के स्थान पर 10 गुना अधिक पौधरोपण करने का वादा कर रहा है। कटान का कार्य वन निगम द्वारा किया जाएगा,...
बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेली तक फोरलेन बनाने के दौरान बड़ी संख्या में पेड़ों पर आरा चलेगा, लेकिन एनएचएआई जितने पेड़ कटवाएगा उससे 10 गुना बढ़ाकर दूसरे स्थान पर पौधरोपण कराएगा। पेड़ कटान के लिए मार्किंग का कार्य वन विभाग एवं एनएचएआई ने संयुक्त रूप से पूरा कर लिया है। बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन बनाने का कार्य अलग-अगल पैकेज के तहत जारी है। पैकेज-3 के तहत कछला से लेकर चंदन नगर खरैर तक फोरलेन का निर्माण होना है। एनएचएआई द्वारा फोरलने का निर्माण कराये जाने की तैयारी तेजी से जारी है। पैकेज-3 में फोरलेन निर्माण में बाधक बनने वाले पेड़ कटान के लिए वन विभाग एवं एनएचएआई अफसरों ने संयुक्त रूप से चिन्हांकन किया है। चिन्हांकन के दौरान 5,660 विभिन्न प्राजातियों के पेड़ निकले हैं, जिन्हें काटा जाएगा। कटान वाले पेड़ों की पेंट से मार्किंग करा दी गयी है। डीएफओ पीके वर्मा ने बताया कि एनएचएआई द्वारा चौड़ीकरण में बाधक संरक्षित वन भूमि के सापेक्ष गैर वन भूमि वन विभाग को उपलब्ध करायी जा रही है। उपलब्ध भूमि पर काटे गये पेड़ के स्थान पर बढ़ाकर पौधे लगवाये जाएंगे।
वन निगम करेगा कटान
फोरलेन के निर्माण में बाधक बनने वाले पेड़ कटान का कार्य वन निगम द्वारा किया जाएगा। पेड़ कटान से संबंधित प्रकिया एनएचएआई अफसरों ने आगे बढ़ा दी है। सबसे पहले काटे गये पेड़ के बदले नये स्थान पर पौधे लगाने के लिए भूमि तलाश की जा रही है।
प्रस्ताव फाइनल होने का इंतजार
एनएचएआई द्वारा चौड़ीकरण में बाधक संरक्षित वन भूमि के सापेक्ष गैर वन भूमि वन विभाग को उपलब्ध करायी जा रही है। इसके लिए दातागंज क्षेत्र में भूमि देखी गयी है। वन विभाग, एनएचएआई एवं राजस्व विभाग द्वारा सर्वे सीमांकन का कार्य किया जा चुका है। अब प्रस्ताव फाइनल होने को रह गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।