रेलवे स्टेशन के पास बनेगा अंडरपास, निर्माण शुरू
शहर के रेलवे स्टेशन और ओवरब्रिज के बीच अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। इससे जाम की समस्या से राहत मिलेगी। कंपनी ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है और उम्मीद है कि यह वित्तीय वर्ष में पूरा हो जाएगा।...
शहर के लोगों को अब रेलवे स्टेशन और ओवरब्रिज के बीच जाम के झाम से जूझना नहीं पड़ेगा। रेलवे की ओर से अंडरपास बनाया जा रहा है। जिससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। कंपनी निर्माण शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि इसी वित्तीय वर्ष में अंडरपास बनकर तैयार हो जाएगा और पब्लिक को उसका लाभ मिलेगा। शहर के बीचो-बीच रेलवे स्टेशन बना हुआ है। यहां जाम से बचने के लिए ओवरब्रिज भी बना हुआ है। इसके बाद भी ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग है। जिस पर जाम की समस्या बनी रहती है। जाम की समस्या को देखते हुए रेलवे की ओर से अंडरपास बनाने का निर्णय लिया गया है। यहां जल्द ही शहर के लोगों को अंडरपास की सुविधा मिल जाएगी। जिससे यहां के दर्जनों मोहल्ले के लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। इस रूट पर कई बड़े स्कूल, सरकारी विभाग, मंडी समिति और सरकारी अधिकारियों के आवास भी बने हुए हैं। जिसकी वजह से यहां लोगों का काफी संख्या में आवागमन रहता है। जिसकी वजह से उन्हें जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।
अंडरपास के निर्माण होने से शहर के गन्ना दफ्तर कालोनी, आवास विकास, आदर्श नगर, डीएम रोड कालोनी, पटेल नगर,बाबा कालोनी, बालाजी नगर,एकता नगर सहित दर्जनों मोहल्ले के लोगों को राहत मिलेगी। अंडरपास का काम इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने की कंपनी को जिम्मेदारी दी गई। सबसे पहले खुदाई कर कर रेलवे ट्रैक के नीचे पुसिंग का काम किया जाएगा। इसके बाद एप्रोच रोड बनाई जाएगी और ऊपर टीन शेड डाल कर अंडरपास तैयार किया जायेग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।