आज से मिशन कंपाउंड में टेंपो एवं ऑटो पर अंकन कार्य
शहर में टेंपो और ऑटो अब केवल अपने निर्धारित केंद्रों से चलेंगे। परिवहन विभाग ने 20 सितंबर से मिशन कंपाउंड में टेंपो और ऑटो पर केंद्र का नाम अंकित करने की तैयारी की है। बदायूं केंद्र के टेम्पो और ऑटो...
शहर में टेंपो एवं ऑटो अब अपने निर्धारित केंद्र से ही संचालित होंगे। इसको लेकर परिवहन एवं यातायात अफसरों ने तैयारी कर ली है। शुक्रवार 20 सितंबर से टेंपो एवं ऑटो पर निर्धारित केंद्र का नाम लिखा जायेगा। यह कार्य पुलिस लाइन चौराहा के पास मिशन कंपाउंड में किया जायेगा। परिवहन विभाग की ओर से बदायूं केंद्र के परमिट की सूची ट्रैफिक पुलिस को परिवहन विभाग की ओर से उपलब्ध करा दी गयी है। 20 सितंबर शुक्रवार से एक सप्ताह तक मिशन कंपाउंड में टेंपो एवं ऑटो पर जिनका परिमिट केंद्र बदायूं है उन पर उनके केंद्र के नाम का अंकन किया जायेगा। बदायूं केंद्र में संचालित टेंपो एवं ऑटो आज से शुरू होने वाले अभियान के तहत निर्धारित स्थल पर नि:शुल्क अंकन करा सकते हैं। इसके बाद निर्धारित केंद्र से बाहर के संचालन पर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार ने बताया कि मिशन कंपाउंड में बदायूं केंद्र में संचालित टेंपो एवं ऑटो पर नि:शुल्क अंकन कार्य किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।