Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंNew Delivery Centers Launched in Sahaswan for Improved Maternal Care

देहात के 25 नवीन स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलेगी प्रसव सुविधा

सरकार ने जनपद के गांव देहात इलाकों में प्रसव सेवाओं को बेहतर करने के लिए नए सेंटर शुरू किए हैं। सहसवान क्षेत्र में प्रसव सुविधाओं की शुरुआत हो गई है, जिससे महिलाओं को अब जिला या तहसील स्तर पर जाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 23 Nov 2024 12:57 AM
share Share

जनपद में शासन ने गांव देहात इलाकों में प्रसव व्यवस्था को बेहतर करने को नये सेंटरों को संचालित कराया गया है। कुछ सेंटरों पर प्रसव व्यवस्था शुरू भी करा दी गई है। जिसकी शुरुआत सबसे पहले सहसवान क्षेत्र से की गई है। अब गांव देहात की महिलाओं को नार्मल डिलीवरी के लिए भी जिला स्तर पर व तहसील स्तर पर नहीं भागना पड़ेगा। गुरुवार को सहसवान के नवीन स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव की सुविधा को संचालित कर दिया गया है। शासन का आदेश है कि जनपद में 25 प्रसव उपकेंद्र ईकाई नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को संचालित किया जाये। जिस पर काम किया जा रहा है और डीएम-सीएमओ द्वारा व्यवस्थाएं पूरी कराई जा रही है। इसी क्रम में सहसवान तहसील क्षेत्र के तीन उपकेंद्र खितौरा, उघैती व खंडुआ स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवन में प्रसव सेवा प्रस्तावित है। सहसवान सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रशांत त्यागी के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर सभी तैयारी पूर्ण करवा कर खितौरा सेंटर शुरू कराया है। यहां नगर अध्यक्ष भाजपा सहसवान पीयूष माहेश्वरी द्वारा प्रथम नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खितौरा पर प्रसव इकाई का उद्घाटन किया।

बताया कि यह केंद्र का संचालन एएनएम कंचन सिंह के द्वारा किया जायेगा। यहां नार्मल डिलीवरी की जायेंगी और प्रसूताओं को उपचार दिया जायेगा। इस मौके पर डॉ. कुलदीप माहेश्वरी, गौरव चाण्डक, सैय्यद अशफाक अली, गुलशन, फ़राज़, कृष्ण वल्लभ चतुर्वेदी, सुआलेहा ईबाद, मोहम्मद मुस्लिम, वीर गौतम, अवनीश यादव, कंचन सिंह,चंद्रपाल, सचिन शर्मा, अवधर शर्मा, जयंत शर्मा, आदर्श सक्सेना मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें