Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsNEET UG 2025 Exam Conducted Peacefully Across Seven Centers with Strict Surveillance

जिले में शांतिपूर्ण ढंग से नीट संपन्न

Badaun News - राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) रविवार को शहर के सात केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में करायी गयी, और किसी भी परीक्षार्थी से अनुचित सामग्री नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 4 May 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
जिले में शांतिपूर्ण ढंग से नीट संपन्न

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) रविवार के लिए शहर के सात केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुयी। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में करायी गयी। परीक्षार्थियों की गेट पर कड़ी तलाशी ली गयी। किसी भी केंद्र पर तलाशी के दौरान किसी भी परीक्षार्थी से तलाशी के दौरान अनुचित सामग्री नहीं मिली। पेपर बढ़िया होने पर परीक्षार्थी खुश दिखायी दिये। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) 2025 शहर के केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज, दास महाविद्यालय, श्री कृष्णा इंटर कॉलेज, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बदायूं, पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, इस्लामियां इंटर कॉलेज एवं पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शेखूपुर परीक्षा केंद्र पर दो बजे शुरू होकर पांच बजे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुयी।

नीट परीक्षा के दौरान प्रत्येक केंद्र पर डीएम अवनीश राय द्वारा नामित मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। परीक्षा का संबंधित अधिकारियों ने निरीक्षण किया। परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र से किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने नहीं आयी। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर परीक्षा से संबंधित अधिकारियों ने चैन की सांस ली। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पहले से व्यापक तैयारियां की गयी थी। किसी भी केंद्र के एक परीक्षा कक्ष में 24 से अधिक परीक्षार्थी नहीं बैठाए गये थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें