समर से समृद्धि की ओर थीम पर गोष्ठी का आयोजन
आवास विकास स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में 'समर से समृद्धि की ओर' थीम पर गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर 1857 के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एनसीसी कैडेट्स की रैली निकाली गई, जो शहर के...
आवास विकास स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में समर से समृद्धि की ओर थीम पर गोष्ठी 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कैडेट्स की रैली निकाली गई। एनसीसी की रैली राजकीय डिग्री कॉलेज के मुख्य गेट से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए कलक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक स्थल तक गई। प्राचार्य डॉ. श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि 1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सैनिक विद्रोह होने के साथ-साथ आजादी की लड़ाई लड़ने की प्रथम अंगड़ाई थी। इस मौके पर डॉ. राकेश कुमार जायसवाल ने भी सभी एनसीसी कैडेट्स को समाजसेवा, मतदान और रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में संजीव शाक्य, प्रदीप शाक्य, सोनल राठौड़, राधामोहन,शिखा शर्मा, अंकित बाबू , शिवकुमार , सोनू , धनवीर ,अनन्या मिश्रा, नीलम, दीपक , सत्यम मौजू रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।