स्वयंसेविकाओं को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
Badaun News - राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का तृतीय दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भावना सिंह के नेतृत्व में क्षय रोग उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम और निबंध लेखन प्रतियोगिता...
राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भावना सिंह के नेतृत्व में क्षय रोग उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम और निबंध लेखन प्रतियोगिता करायी गयी। स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की। क्षय रोग कारण और निवारण विषय पर लेखन प्रतियोगिता करायी गयी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फरिया सलीम, द्वितीय सुमैरा रहमान एवं तृतीय स्थान मंजरुल फातिमा ने प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. राजधन, डॉ. सतीश कुमार, अर्चना पाण्डेय, सरिता गौतम, फारिया सलीम, हिबा बी, मंजूरुल फातिमा, ज्योति, इल्मा, सुमैरा रहमान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।