Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMurder Accusations in Dowry Case After Bride Found Hanging

विवाहिता की हत्या का आरोप, फंदे पर लटका मिला शव

Badaun News - एक विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला, जिसके बाद मायके वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत हैंगिंग से हुई बताई गई है। पुलिस ने मायके वालों की तहरीर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 13 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता की हत्या का आरोप, फंदे पर लटका मिला शव

विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिलने के बाद मायके वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता की मौत हैंगिंग से होना पाया गया है। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने पांच ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव सीतापुर का है। गांव के रहने वाले नवल किशोर पुत्र उदयवीर की शादी करीब 10 महीने पहले उझानी कोतवाली के गांव मिहौना निवासी अनोखे लाल की बेटी 20 साल की बेटी सनजो के साथ हुई थी।

सोमवार को सनजो का शव उसके घर में फंदे पर लटका मिला। इसके बाद किसी ने मायके वालों को सूचना दी। बेटी की मौत की सूचना पर पहुंचे अनोखे लाल व उनके परिवार के लोगों ने ससुराल वालों पर दहेज में दो लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उनका आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर सनजो की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया गया। सनजो के पिता ने यह भी बताया कि सास कोतवाली बिल्सी पहुंची और पड़ोसियों पर बहू को मारने का आरोप लगाकर तहरीर दी, जिससे मामला मोड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस ने मायके वालों को सूचना देकर थाने बुलाया। मायके वाले थाने पहुंचे ताकि पूरे मामले की सही जांच हो सके। मामले में प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह का कहना है कि विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति सहित पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें