Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMunicipality Removes Encroachment in Saidpur Police Assist in Action

पुलिस और नगर पंचायत ने हटवाया अतिक्रमण, विरोध

Badaun News - नगर पंचायत सैदपुर के ईओ ने 12 दिसंबर को मोहल्ला दर्जी चौक में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी किया था। नोटिस के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद नगर पंचायत ने पुलिस की मदद से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 21 Dec 2024 01:22 AM
share Share
Follow Us on

नगर पंचायत सैदपुर के ईओ अखिलेश दीक्षित ने 12 दिसबर को मोहल्ला दर्जी चौक वार्ड संख्या आठ में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया था कि वह अतिक्रमण को हटा लें लेकिन नगर पंचायत के अधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखा दिया। जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नगर पंचायत ने पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर अतिक्रमण को हटा दिया है। शुक्रवार नगर पंचायत सैदपुर के मोहल्ला दर्जी वार्ड संख्या आठ में अचानक पुलिस फोर्स और अधिकारी पहुंचे तो हड़कंप मच गया। इसके बाद यहां निवासी अबरार खां पुत्र मुखतयार के यहां से पुलिस सुरक्षा बल के बीच अतिक्रमण हटाया गया। बता दें कि 12 दिसंबर को अबरार खां पुत्र मुख्यतार खां को नोटिस दिया गया था। जिसमें कहा था कि दुकान आगे डाला गया टीनशेड स्वयं हटा ले। दुकानदार ने नोटिस लेने से मना कर दिया।

दुकान स्वामी ने आगे टीन शेड डाल रखा था जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही थी। नोटिस के बाद भी अतिक्रमण को हटाया नहीं गया। जिसको लेकर पुलिस फोर्स और नगर पंचायत की टीम ने मौके पर जाकर टीनशेड और अतिक्रमण को हटा दिया है। आगे अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी के निर्देश दिये गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें