Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंMP Aditya Yadav Welcomed with Silver Crown at Town Event Promises Development

बदायूं से दिल्ली के लिए ट्रेन का वायदा जल्द करेंगे पूरा : सांसद

कस्बे में आयोजित कार्यक्रम में सांसद आदित्य यादव का चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। सांसद ने जनता का आभार व्यक्त किया और दिल्ली से बदायूं तक ट्रेन चलाने का वादा किया। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 20 Aug 2024 12:52 AM
share Share

कस्बे में आयोजित कार्यक्रम में सांसद आदित्य यादव के प्रथम आगमन पर एवं पूर्व मंत्री आबिद रजा का कार्यक्रम संयोजक अनवर अली खां ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। सांसद आदित्य यादव ने सबसे पहले सैदपुर की जनता का आभार व्यक्त किया। सांसद ने कहा कि आप लोगों ने मुझे सांसद बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है, मैं आप लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि जिस उम्मीद से आपने मुझे सांसद चुना है मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। इसके साथ ही सांसद ने कहा कि पूर्व मंत्री आबिद रजा ने मुझसे बदायूं से दिल्ली तक ट्रेन चलाने की मांग रखी थी, उस मांग को मैने पार्लियामेंट में उठाया है और वादा करता हूं कि जब तक बदायूं से दिल्ली तक ट्रेन चालू नहीं होती है तब तक मैं रेलमंत्री के पीछे लगा रहूंगा। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा कि हमने अभी आधी लड़ाई जीती है, 2027 में पूरी लड़ाई जीत कर अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है। शहनवाज पूर्व नगर अध्यक्ष बिसौली, वाजिद खां नगर अध्यक्ष बिसौली, पूर्व चेयरमैन उमर कुरैशी, वसीम, महेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य, राजेश प्रजापति, अवधेश यादव, मुस्तफा,रज नवी खां पूर्व प्रधान, बाबू खां पूर्व प्रधान दूंगों, इशरत खां प्रधान शेरअंदाज पुर, शब्बन, असलम अली खां, सज्जन खां, एतराम उद्दीन खां, सतीश मौर्य, अकरम खां, इरशाद खां, दिलशाद खां, परवेज अली खां मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें