सौरभ की मौत के मामले में परिवार के सात लोगों पर मुकदमा
Badaun News - 18 अप्रैल को नगर पंचायत गुलडिया में हुई थी बच्चे की मौत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले जांच पड़ताल की शुरू मूसाझाग, संवाददाता। बच्चे की मौत के मामले

मूसाझाग, संवाददाता। बच्चे की मौत के मामले में मां की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 18 अप्रैल को बच्चे की मौत के बाद मां ने अपने जेठ व जेठानी पर बच्चे को जहरीला पदार्थ देकर मारने का आरोप लगाया था। पुलिस ने सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गुलडिया की रहने वाली परमशीला बेवा ने तहरीर देकर अपने बेटे सौरभ की मौत के लिए परिवार के ही कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। परमशीला ने बताया कि उनके पति हरिनंदन सिंह की मौत 2018 में हुई थी, उसके बाद उनके जेठ रवेंद्र सिंह, जेठानी मिथलेश सिंह, देवर नरेंद्र सिंह, देवरानी पूनम, सोबित पुत्र रवेंद्र, शनि पुत्र मदन ने उसे घर और पुस्तैनी जमीन से बेदखल कर दिया। आरोप है कि इन लोगों ने जमीन के विवाद को लेकर परमशीला और उसके बेटे को लगातार धमकियां दीं और अंतत: सौरभ को जहरीला पदार्थ पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परमशीला ने बताया कि 18 अप्रैल को उसके बेटे सौरभ की तबियत अचानक बिगड़ गई और उल्टियां होने लगीं। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मरने से पहले सौरभ ने यह बयान दिया कि उसे ताऊ रवेंद्र सिंह, ताई मिथलेश सिंह, नरेंद्र, पूनम, मीना और शनि ने मिलकर कुछ पिलाया था। परमशीला ने कहा कि उसका बेटा ही उसके जीवन का सहारा था और उसकी मौत के बाद वह पूरी तरह से टूट चुकी है।
परमशीला ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।