कॉमर्स वर्ग के विद्यार्थियों ने मॉल का भ्रमण किया
मदर एथीना स्कूल के कक्षा 11 एवं 12 के कॉमर्स विद्यार्थियों ने बरेली फिनिक्स मॉल का शैक्षिक भ्रमण किया। ऑपरेशनल मैनेजर अभय सक्सेना एवं मार्केटिंग मैनेजर प्रदीप ने मॉल की विशेषतायें एवं दुकानों के...
मदर एथीना स्कूल के कक्षा 11 एवं 12 के कॉमर्स वर्ग के विद्यार्थियों ने बरेली फिनिक्स मॉल का शैक्षिक भ्रमण किया। मॉल में ऑपरेशनल मैनेजर अभय सक्सेना एवं मार्केटिंग मैनेजर प्रदीप ने मॉल की विशेषतायें बतायीं। उन्होंने मॉल में 125 दुकानों के वार्षिक टर्नओवर के बारे में बताया एवं लाभ-हानि, अकाउंट के व्यवस्थित रूप से डिजिटल रूप एवं बहीखातों के रख रखाव के विषय में भी ज्ञान प्रदान किया। निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि कॉमर्स वर्ग के विद्यार्थियों के लिए वाणिज्य एवं खाता बही संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए कक्षा से बाहर निकलकर प्रयोगात्मक एवं प्रत्यक्ष रूप से बड़ी संस्थाओं एवं उद्योगों में ले जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।