दूसरे दिन भी बंद रही अधिकांश दुकानें

सरकार के 55 घंटे के लॉडकडाउन का असर दूसरे दिन असर दिखा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 13 July 2020 03:04 AM
share Share

सरकार के 55 घंटे के लॉडकडाउन का असर दूसरे दिन असर दिखा है। रविवार को बाजार में अधिकांश दुकानें बंद रही।

जिसके कारण लोगों को आवश्यक वस्तुओं को खरीदने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगर के मेडीकल स्टोर भी पूरी तरह से बंद रहे। जिसके चलते लोगों को दवा खरीदने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए हर तिराहे-चौराहे पर पुलिस फोर्स तैनात रहा।

कस्बा में कराया छिड़काव

दातागंज। दातागंज नगर पालिका ने सरकार के विशेष अभियान के तहत छिड़काव नगर में कराया है। रविवार को कस्बा में फायर ब्रिगेड मशीन द्वारा गलियों, घरों को सैनिटाइज कराया है। जिसने नगर की ऊंची से ऊंची बिल्डिंग एवं मकान व दुकानों को भी सैनिटाइज किया है। कोतवाली परिसर, स्टेट बैंक, मोहल्ला बुध बाजार, शुक्र बाजार, मोहल्ला सड़क, प्रेम नगर सहित कस्बा में छिड़काव किया है।

कस्बे में दूसरे दिन भी दिखा असर

नूरपुर पिनौनी। कस्बा में दूसरे दिन भी लॉकडाउन का व्यापक असर दिखा, लोग स्वेच्छा से ही घर से बाहर नहीं निकले। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती रही। पुलिस बाहर दिख रहे लोगों को रोककर उनकी आईडी भी चेक कर रही थी। कस्बा में सहसवान रोड पर वाहनों की चेकिंग भी की गई। सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा और लोग खुद को घरों में कैद किए रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें