बंदरों के हमले में छत से गिरकर घायल होमगार्ड की मौत
फैजगंज बेहटा क्षेत्र में एक होमगार्ड की मौत हो गई जब बंदरों के झुंड ने उन पर हमला किया। 55 वर्षीय कुंवरपाल जूते लेने के लिए छत पर गए थे, लेकिन बंदरों से बचने के प्रयास में वह गिर गए और गंभीर रूप से...
फैजगंज बेहटा, संवाददाता। जिले में बंदरों के उत्पात से लोग परेशान हैं। फैजगंज बेहटा क्षेत्र में बंदरों के हमले से एक होमगार्ड की जान चली गई। होमगार्ड छत पर रखे जूते लेने गया था। इसी दौरान बंदरों के झुंड ने होमगार्ड पर हमला कर दिया। बंदरों के हमले से बचने को होमगार्ड छत से नीचे की ओर भागने की कोशिश में नीचे जा गिरा। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उपचार के दौरान मुरादाबाद के एक अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव दूंदपुर के रहने वाले 55 वर्षीय कुंवरपाल पुत्र श्यामलाल सदर कोतवाली में होमगार्ड में तैनात थे। उनकी डयूटी एक जज के आवास पर चल रही थी। दो नवंबर को वह डयूटी के लिए जाने के लिए घर की छत पर रखे अपने जूते लेने के लिए गए थे। इसी दौरान बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। वह बंदरों के हमले से बचने के लिए छत से नीचे की ओर भागे। इसी दौरान वह छत से नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर मुरादाबाद पहुंचे और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सोमवार देरशाम उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके दो बेटे व तीन बेटियां हैं। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।