हाईस्कूल हिंदी के पेपर में कक्ष निरीक्षक के पास मिला मोबाइल

यूपी बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन भी अव्यवस्थाएं हावी रहीं। बुधवार को सुबह हाईस्कूल हिंदी के पेपर में शिक्षक के पास से मोबाइल बरामद...

हिन्दुस्तान टीम बदायूंThu, 8 Feb 2018 12:23 AM
share Share

यूपी बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन भी अव्यवस्थाएं हावी रहीं। बुधवार को सुबह हाईस्कूल हिंदी के पेपर में शिक्षक के पास से मोबाइल बरामद हुआ। शिक्षक का मोबाइल कब्जे में लेकर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गई। वहीं परीक्षा केंद्रों पर दूसरे दिन भी बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक ड्यूटी ज्वाइन करने नहीं पहुंचे। ऐसे में कक्ष निरीक्षकों के अभाव में ही परीक्षा कराई गई। हाईस्कूल की परीक्षा में 4,076 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।केंद्र व्यवस्थापक कक्ष निरीक्षकों की कमी के बारे में लगातार कंट्रोल रूम में सूचना दे रहे हैं।

वहीं प्रशासन नकल को लेकर लगातार छापेमारी करता दिख रहा है। दूसरे दिन सभी सचल दलों के साथ डीएम दिनेश कुमार व एडीएम प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव ने कई केंद्रों पर छापेमारी की। बुधवार हाईस्कूल हिंदी के पेपर में बड़ी लापरवाही सामने आई। कादरचौक निजामपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान कमरा संख्या 12 में तैनात महिला कक्ष निरीक्षक के पास मोबाइल मिला। जिसके बाद पूरे केंद्र पर हड़कंप मच गया। छापेमारी करने पहुंचे वित्त एवं लेखाधिकारी महिमा चंद के सचल दल ने महिला शिक्षक के पास से मोबाइल बरामद किया। जिसके बाद केंद्र व्यवस्थापक को कड़ी फटकार लगाई गई। महिला शिक्षक का नाम लिखकर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।

वहीं पूरे जिले में परीक्षा कक्ष निरीक्षकों के अभाव में कराई जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से इस बार बेसिक शिक्षा विभाग से 850 शिक्षकों की मांग की गई थी। जिसमें से अधिकतर शिक्षकों ने अभी तक ड्यूटी ज्वाइन ही नहीं किया है। जिसके चलते परीक्षा कराने में केंद्र व्यवस्थापकों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा को देखते हुए परीक्षार्थी केंद्रों पर निर्धारित समय से पूर्व पहुंचे। जिसके बाद शिक्षकों ने उनकी तलाशी लेने के बाद ही कक्षाओं की ओर जाने दिया। पुलिस प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर महिला-पुरुष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

परीक्षा शुरु होने के साथ ही बनाए गए सभी छह सचल दल अपनी टीम के साथ जिले छापेमारी को निकले। बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन कक्ष निरीक्षकों की कमी से पूरे जिले के परीक्षा केंद्र जूझते रहे। परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल हिंदी में पंजीकृत 34753 छात्रों में 30079 उपस्थित और 4076 अनुपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें