खेत को गया युवक लापता, गुमुशुदगी दर्ज
Badaun News - मुजरिया के लहरा असदुल्लापुर गांव का 30 वर्षीय युवक पंकज तीन दिन पहले खेत की रखवाली के लिए घर से निकला था और लापता हो गया। परिजनों ने उसे गांव और रिश्तेदारियों में ढूंढा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।...
मुजरिया। क्षेत्र के गांव लहरा असदुल्लापुर निवासी रुमसिंह का 30 वर्षीय पुत्र पंकज लापता हो गया। युवक तीन दिन पहले खेत की रखवाली को घर से निकला था। परिजनों ने गांव व रिश्तेदारियों में युवक की काफी खोजबीन की। लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका। युवक के पिता ने थाने पर युवक के लापता होने की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरु कर दी है। वहीं,युवक के लापता होने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। इस संबंध में इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर पर युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। युवक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।