फेसबुक पर डाली भ्रामक पोस्ट, बदायूं में एक गिरफ्तार

गहरे तालाब में डूबने से तीन प्रतिबंधित पशुओं की मौत हो गई थी। इस मामले में गांव के ही एक युवक ने फेसबुक वॉल पर भ्रामक पोस्ट डाल दी थी। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जांच करने पर पाया था, कि...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान संवाद, बदायूंMon, 23 Dec 2019 05:43 PM
share Share
Follow Us on

गहरे तालाब में डूबने से तीन प्रतिबंधित पशुओं की मौत हो गई थी। इस मामले में गांव के ही एक युवक ने फेसबुक वॉल पर भ्रामक पोस्ट डाल दी थी। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जांच करने पर पाया था, कि पशुओं की मौत तालाब में डूबने से हुई है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेजने सहित पांच के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है। मामला दातागंज कोतवाली से जुड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी, कि तालाब में तीन पशुओं की मौत हो गई है। तो वहीं गांव निवासी सुनील कुमार ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक भ्रामक पोस्ट शेयर कर दी थी।

इसके वायरल होने से डीएम एसएसपी तक हलचल मच गई थी। पोस्ट में लिखा गया था,आज हमारे गांव में बहुत ही बुरा कार्य किया गया, कुछ लोगों ने मिलकर आठ दस पशुओं को भाला से मारकर तालाब में डूबा दिया। जिस कारण पशुओं की मौत हो गई। लेकिन डीएम एसएसपी के निर्देश पर पहुंची टीम ने जब तालाब में डूबे पशुओं को बाहर निकालवाया तो उनके शरीर पर कोई चोंट के निशान नहीं थे। पशु चिकित्सक द्वारा मृत पशुओं को पोस्टमार्टम कराया। जिसकी रिपोर्ट उनकी मौत गहरे पानी में डूबने से पुष्ट हुई। इस मामले में दातागंज कोतवाली पुलिस ने भ्रामक पोस्ट डालने वाले सुनील यादव संग अन्य चार के खिलाफ कार्रवाई की और सुनील को कोर्ट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। कोतवाल संजय सिंह का कहना है, आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है। उसे जेल भेज दिया गया है। भ्रामक खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें