Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMinor Girl Abducted in Kasganj Accused Arrested and Charged Under POCSO Act

किशोरी को ले जाने वाले युवक को जेल भेजा

Badaun News - कासगंज जिले के एक गांव में एक नाबालिग किशोरी को युवक ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। किशोरी की मां ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 8 Jan 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on

क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी को युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोपी युवक के खिलाफ किशोरी की मां ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसओ विक्रम सिंह ने बताया कि इलाके में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी को कासगंज जिले के थाना सोरों के गांव मानपुर नगरिया निवासी ज्ञान सिंह पुत्र छोटेलाल बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। 29 नवंबर को किशोरी की मां ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस किशोरी की बरामदगी में जुट गई। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं,पुलिस ने किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराकर मुकदमें में पॉक्सों एक्ट की बढ़ोत्तरी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें