Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंMinister Gulab Devi Emphasizes Coordination for Development and Electricity Monitoring in Badayun

कटौती बंद करें चोरी करने वालों पर कसें शिकंजा : गुलाब देवी

प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने अधिकारियों से समन्वय के साथ कार्य करने और विकास कार्यों में बदायूं को पहले स्थान पर लाने का आग्रह किया। उन्होंने बिजली विभाग की शिकायतों पर ध्यान देते हुए अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 19 Sep 2024 08:18 PM
share Share

प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि सभी अधिकारी परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें तथा विकास कार्यों में बदायूं प्रदेश में प्रथम आए इस मंशा के साथ करें। विद्युत विभाग के लाइनमैनों के कार्यों को संबंधित अधिकारी चेक करें। विद्युत बिल को सही प्रकार बने इस पर ध्यान दिया जाये। कहा कि सबसे अधिक शिकायते अधिक बिल बनाने की आ रही हैं। उन्होंने बिजली विभाग को निशाने पर लिया और अधिकारियों के पेंच कसे। कहा कि बिजली कटौती की समस्या नहीं होनी चाहिए। हर मजरा तक पक्की सड़क का निर्माण किया जाये। गांव-गांव को पक्की सड़कों से जोड़ा जाये। गुरुवार को विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के कार्यों की समीक्षा बैठक जिला प्रभारी मंत्री गुलाब देवी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें बिजली विभाग को लेकर जिला प्रभारी मंत्री ने गंभीरता दिखाई। कहा कि शहर के सभी इलाकों में विद्युत चेकिंग की जाए, अधिकारी अगर कहीं पुलिस बल की आवश्यकता हो तो पुलिस बल के साथ चेकिंग को जाएं, लेकिन कोई भी मोहल्ला विद्युत चेकिंग से नहीं छूटना चाहिए। कछला में बनने जा रहे घाट के कार्यों में महिला घाट का विशेष ध्यान रखकर बनाने के लिए कहा।

डीएम निधि श्रीवास्तव, सीडीओ केशव कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

हर मजरा तक पहुंचेगी पक्की सड़क

सीडीओ केशव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिले के ऐसे मजरे जिनकी आबादी जनगणना 2011 के अनुसार 250 से अधिक है तथा जो मुख्य संपर्क मार्ग से 500 मीटर से अधिक दूरी पर है वहां सड़क का निर्माण प्राथमिकता पर कराया जाना है। साथ ही विद्युत विभाग की सौभाग्य प्लस योजना के तहत ऐसे मजरों में विद्युतीकरण का कार्य भी प्राथमिकता पर किया जाना है।

रैंकिंग में हुआ सुधार

सीडीओ ने बताया कि पेंशन योजनाओं में जनपद को ए-प्लस रैंकिंग, जल जीवन मिशन में ए-रैंकिंग मिली है तथा मत्स्य पट्टा आवंटन में जनपद में अच्छा कार्य हुआ है। अंडा उत्पादन में रैंकिंग में सुधार हुआ है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भी ए-प्लस रैंकिंग मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख