Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंMini Kumbh Mela Kakoda Concludes with Devotees and Vibrant Local Market

कल्पवासी लौटे तो आसपास के श्रद्धालुओं की जुटी भीड़

मिनीकुंभ मेला ककोड़ा समाप्त हो गया है, जहां श्रद्धालुओं ने सप्ताभर का कल्पवास किया। मेला समाप्त होने के बाद भी आसपास के ग्रामीणों ने बाजार में रौनक बनाए रखी। श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर स्नान किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 18 Nov 2024 12:58 AM
share Share

मिनीकुंभ मेला ककोड़ा संपन्न हो गया है सप्ताभर से कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं ने मेला ककोड़ा कूच कर लिया है। जब श्रद्धालुओं ने कूच किया तो वहां मैदान हो गया। बाजार से लेकर आबादी इलाके में रौनक बनाने की जिम्मेदारी आसपास के ग्रामीणों ने संभाल ली। आसपास के गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे तो गंगा तट पर दिनभर फिर भारी भीड़ देखी गई और मीना बाजार में भी भीड़भाड़ रही है। गंगा की कटरी में आयोजित मेला ककोड़ा संपन्न हो गया है यहां से रविवार को कल्पवासियों ने वापसी कर ली है। इसके बाद मेला ककोड़ा एक तरह से उजड़ सा गया लेकिन दिनभर की रौनक कायम रखने में आसपास के ग्रामीणों ने योगदान दिया है। कादरचौक, उसहैत, उझानी, दातागंज, कादरगंज इलाके के तमाम गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली एवं बैलगाड़ी आदि से पहुंच गए। दिनभर गंगा घाट पर मेला में श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। इसके बाद मेला ककोड़ा पर गंगा स्नान किया गया यहां लोगों ने मीना बाजार में जमकर खरीददारी की। वहीं चाट पकौड़ी खाकर एवं झेला झूलकर आनंद लिया है। मेला में आसपास के ग्रामीणों ने झूला, तलाशा देखने के साथ ही घरेलू सामान को उपयोगी सामान ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें