वाहन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत
Badaun News - बिसौली कोतवाली क्षेत्र में एमएफ हाईवे पर भटपुरा गांव के समीप तेज रफ्तार मैजिक वाहन की टक्कर से बाइक सवार महावीर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर...
बिसौली,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में मैजिक की टक्कर लगने से बाइक सवार अधेड़ गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को लेकर सीएचसी पहुंची। जहां डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। अधेड़ की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
हादसा बिसौली कोतवाली क्षेत्र में एमएफ हाईवे पर भटपुरा गांव के समीप बुधवार को हुआ। कोतवाली क्षेत्र के गांव सर्वा निवासी 45 वर्षीय महावीर पुत्र सुल्तान सिंह बाइक द्वारा किसी काम से गांव भटपुरा जा रहे थे। इसी दौरान चंदौसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार मैजिक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में महावीर गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों व आसपास के लोगों को काफी भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर अधेड़ के परिजन भी पहुंच गए। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मैजिक व उसके चालक की तलाश में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।