मनमाना बिल भेजने का आरोप, मीटर रीडर की शिकायत
Badaun News - नवादा उपकेंद्र के गांव दहेमी में मीटर रीडर ने एक किसान को बिना रीडिंग लिए दोगुना बिल भेजा। किसान विश्वपाल सिंह ने कहा कि उन्होंने दो महीने पहले घरेलू बिजली कनेक्शन लिया था, लेकिन मीटर रीडर रीडिंग नहीं...

मीटर रीडर रीडिंग लेने की बजाय घर बैठे ही मनमाना बिल बनाकर उपभोक्ताओं को भेज देते हैं। ऐसा ही एक मामला नवादा उपकेंद्र से संबंधित गांव दहेमी का सामने आया है। जहां मीटर रीडर द्वारा एक किसान को दोगुना बिल बनाकर भेजा गया है। किसान ने इसकी शिकायत निगम के एक्स प्लेटफार्म पर की। अधिकारियों ने मामले के जांच के निर्देश दिए हैं। गांव दहेमी के निवासी किसान विश्वपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने दो माह पहले घरेलू बिजली कनेक्शन लिया था। कनेक्शन के बाद बिजली कर्मचारी मीटर भी लगा गए। किसान का आरोप है कि संविदा मीटर रीडर रीडिंग निकालने नहीं आते हैं। मीटर रीडर बिना रीडिंग निकाले ही घर बैठे मनमाना बिल बनाकर भेज देते हैं। बिल सही कराने के नाम पर मीटर रीडर द्वारा सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। मीटर रीडर ने उनके मीटर की रीडिंग लिए बिना ही उनका दोगुना बिल भेज दिया। किसान ने इसकी शिकायत निगम के प्लेटफार्म पर की है। इसके बाद विभाग मामले की जांच में जुट गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।