कार की टक्कर से बाइक सवार मर्चेट नेवी के जवान की मौत
Badaun News - भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच, मर्चेंट नेवी में तैनात इंद्रपाल की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह रिश्तेदार की शादी से घर लौट रहे थे। हादसे में उनका भाई और भतीजा घायल हो गए। इंद्रपाल की मौत से परिवार और...
भारत-पाकिस्तान के चुनाव को लेकर अर्जेंट कॉल आने पर रिश्तेदार की शादी छोड़कर बाइक से घर लौट रहे मर्चेंट नेवी में पुणे में तैनात सैनिक की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में सैनिक का भाई और भतीजा घायल हो गया। घायल भाई और भतीजे को पुलिस ने परिवार के लोगों की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सैनिक की मौत के बाद परिवार और गांव में कोहराम मच गया है। हादसा वजीरगंज थाना क्षेत्र के वनकोटा और गंगा एक्सप्रेसवे के बीच बीती रात को हुआ। वजीरगंज थाना क्षेत्र के पसेई गांव निवासी 30 वर्षीय इंद्रपाल, पुत्र हाकिम सिंह, पुणे, महाराष्ट्र में मर्चेंट नेवी में सैनिक के पद पर तैनात थे।
वह 26 अप्रैल को छुट्टी लेकर गांव आए थे। कल वह बिसौली कोतवाली क्षेत्र के सिचौली गांव में अपनी बहन इंद्रावती के देवर की शादी में शामिल होने गए थे। जहां एक ओर शादी की बारात धूमधाम से चल रही थी, वहीं इंद्रपाल को भारत की सीमा पर तनाव को देखते हुए उनके कार्यालय से अर्जेंट कॉल आया और उन्हें तत्काल ड्यूटी पर बुला लिया गया। अर्जेंट कॉल आने के बाद इंद्रपाल अपने चचेरे भाई अंकज 18 वर्ष पुत्र महाराज सिंह, और भतीजे हिमांशु 10 वर्ष पुत्र जगनमोहन, के साथ बाइक से घर लौटे, क्योंकि उन्हें सुबह 5:30 बजे आगरा से पुणे के लिए ट्रेन पकड़नी थी। जैसे ही उनकी बाइक वनकोटा और गंगा एक्सप्रेसवे के बीच पहुंची, पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में इंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका चचेरा भाई अंकज और भतीजा हिमांशु घायल हो गए। मार्च 2024 में नेवी में भर्ती हुए थे इंद्रपाल परिवार के अनुसार इंद्रपाल मार्च 2024 में मर्चेंट नेवी में भर्ती हुए थे। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उनकी पहली तैनाती पुणे में हुई थी और तभी से वे वहीं ड्यूटी कर रहे थे। 26 अप्रैल को वह छुट्टी पर घर आए थे। इस बीच भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण उन्हें ऑफिस से अर्जेंट बुलावा आया। ड्यूटी पर लौटते समय वह बाइक से घर आ रहे थे, ताकि सुबह ट्रेन पकड़ सकें। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया, जिसमें उनकी जान चली गई। तीन भाइयों में बीच के थे इंद्रपाल परिवार के लोगों ने बताया कि इंद्रपाल तीन भाइयों में बीच के थे। सबसे बड़े भाई जगमोहन प्राइवेट नौकरी करते हैं, जबकि छोटे भाई की पढ़ाई चल रही है। इंद्रपाल परिवार की जिम्मेदारियों को लेकर हमेशा गंभीर रहते थे और घर के आर्थिक सहारे माने जाते थे। मर्चेंट नेवी में भर्ती होकर उन्होंने परिवार को गर्व महसूस कराया था। उनके असमय निधन से न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।