Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMBBS Students Assault Staff at Government Medical College in Badaun

मेडिकल कालेज में एमबीबीएस छात्रों ने कर्मी को पीटा

Badaun News - बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों ने कर्मचारी की पिटाई कर दी। घटना उस समय हुई जब छात्र ने पर्चा बनाने की मांग की और कर्मचारी ने लंबी कतार का हवाला दिया। छात्रों ने मिलकर कर्मचारी पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 12 Feb 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कालेज में एमबीबीएस छात्रों ने कर्मी को पीटा

राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों के गुटों ने मेडिकल कालेज के ही कर्मचारी की पिटाई कर दी। कर्मचारी की ओर से मारपीट के मामले में पुलिस को तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक पर्चा काउंटर कर्मचारी की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब एमबीबीएस का एक छात्र पर्चा बनवाने आया और तुरंत पर्चा बनाने की मांग करने लगा। कर्मचारी ने जब उसे लंबी कतार का हवाला देते हुए आभा ऐप से पर्चा बनाने की सलाह दी, तो छात्र भड़क गया। आरोप है कि उसने अपने करीब 50 साथी छात्रों को बुला लिया और सभी ने मिलकर कर्मचारी अनिल आर्य पर बेल्ट से हमला कर दिया। हमले में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान काउंटर पर मौजूद मरीजों में भगदड़ मच गई। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में ले लिया। घायल कर्मचारी का मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिली है। कर्मचारी व छात्र के बीच मारपीट हुई है। दोनों पक्षों की बात को सुना जायेगा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विपिन से रिपोर्ट मंगाते हैं उसके बाद कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें