कछला के गंगा किनारे अंतिम संस्कार में पहुंच रही भारी भीड़
Badaun News - कछला के श्मशान घाट पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में भीड़ जुट रही है। सुबह से देर रात तक गंगा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार का सिलसिला जारी रहता है। रोजाना...
कछला (उझानी)। कछला के श्मशान घाट पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में भीड़ जुट रही है। सुबह से देर रात तक गंगा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार का सिलसिला जारी रहता है। रोजाना 40 से 50 शवों अंतिम संस्कार हो रहा है। जिससे सुबह से देर रात तक गंगा श्मशान घाट से लेकर गंगा स्नान घाट तक भीड़ रहती है। कुछ दिनों पहले गंगा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार का आंकड़ा 70 से 80 के बीच पहुंच गया था। कई दिनों से अंतिम संस्कार की संख्या में कमी आने से राहत वाली खबर है।
शनिवार को कछला के श्मशान घाट पर 38 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। दोपहर तक गंगा घाट पर अंतिम संस्कार को इलाके भर से तकरीबन 25 शव आ चुके थे। सभी शवों के साथ आई भीड़ बड़ी संख्या में लोग भी थे।अंतिम संस्कार के दौरान ही गंगा घाट पर बाइक चोरी के शक में एक युवक को पकड़ा तो वहां सैकड़ों की संख्या में समूह में भीड़ जमा हो गई।
संक्रमण का खतरा बढ़ा
कछला। शवों के साथ आने वाली भीड़ के कारण संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। वजह है कि यहां अन्य लोगों के साथ संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालों का भी अंतिम संस्कार होता है। लापरवाही का आलम यह है कि गंगा श्मशान घाट पर संक्रमित पीपीई किटों का अब तक निस्तारण नहीं किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।